Posts

Showing posts with the label महा कवि रसखान

रसखान (एक जीवन परिचय)

Image
रसखान का जन्म सन् 1548 में हुआ माना जाता है । उनका मूल नाम सैयद इब्राहिम था और वे दिल्ली के आस - पास के रहने वाले थे । कृष्ण - भक्ति ने उन्हें ऐसा मुग्ध कर दिया कि गोस्वामी विट्ठलनाथ से दीक्षा ली और ब्रजभूमि में जा बसे । सन् 1628 के लगभग उनकी मृत्यु हुई । सुजान रसखान और प्रेमवाटिका उनकी उपलब्ध कृतियाँ हैं । रसखान रचनावली के नाम से उनकी रचनाओं का संग्रह मिलता है । प्रमुख कृष्णभक्त कवि रसखान की अनुरक्ति न केवल कृष्ण के प्रति प्रकट हुई है बल्कि कृष्ण - भूमि के प्रति भी उनका अनन्य अनुराग व्यक्त हुआ है । उनके काव्य में कृष्ण की रूप - माधुरी , ब्रज - महिमा , राधा - कृष्ण की प्रेम - लीलाओं का मनोहर वर्णन मिलता है । वे अपनी प्रेम की तन्मयता , भाव विह्नलता और आसक्ति के उल्लास के लिए जितने प्रसिद्ध हैं उतने ही अपनी भाषा की मार्मिकता , शब्द - चयन तथा व्यंजक शैली के लिए । उनके यहाँ ब्रजभाषा का अत्यंत सरस और मनोरम प्रयोग मिलता है , जिसमें ज़रा भी शब्दाडंबर नहीं है । रसखान के दोहे, सवैया, कवित्त और छंद ने ब्रज भाषा के साहित्य को विपुल संस्कार दिए हैं। कृष्ण प्रेम ने उन्हें भक्ति कवि का द...